Rajasthan Congress Crisis : राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बीच अब BJP के मंत्र 'आपदा में अवसर' की चर्चा तेज हो गई है. यहां सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) में पैदा हुई अंदरूनी कलह पार्टी के लिए किसी आपदा (Crisis) से कम नहीं, तो वहीं BJP इसे महाराष्ट्र की तरह अपने लिए अवसर (Opportunity) में बदल सकती है.
ये भी पढ़ें: NIA Raid: PFI के खिलाफ रेड पार्ट 2, 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर NIA का छापा, कर्नाटक में 60 लोग हिरासत में
सीएम (CM) की कुर्सी सचिन पायलट (Sachin Pilot) की ओर जाता देख गहलोत इतना बौखला गए कि वो पार्टी से बगावत पर उतर आए. ऐसे में दो खेमों में बंटी राजस्थान कांग्रेस और वहां की सियासत पर BJP की पैनी नजर है. हालांकि, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक बीजेपी इस घटनाक्रम में शामिल नहीं होने जा रही है. साथ ही कांग्रेस में टूट की स्थिति बनने पर भी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगी.
खबरों के मुताबिक, पार्टी से जुड़े एक और सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि बीजेपी राज्य में '2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन यदि सरकार गिरने की स्थिति बनती है, तो जल्द चुनाव कराने के लिए भी पार्टी तैयार है. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिशें जारी है और आगे जो भी परिस्थिति बनती है, उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा.
ये भी कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में बीजेपी कांग्रस में फूट के लिए खुद पर आरोप नहीं लगने देना चाहती. इसके बजाए गहलोत सरकार की खामियों को चुनावी मुद्दा बनाकर बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहती है. इसके लिए बीजेपी की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. कई राष्ट्रीय नेताओं ने दौरे शुरू कर दिए हैं और काडर में जोश भरने का काम किया जा रहा है, ताकि चुनाव जल्द हुए या तय वक्त पर परिणाम उनके पक्ष में आए.