Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद की रेस से भले ही अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बाहर हो गए हैं लेकिन गुरुवार को उनकी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से हुई मुलाकात अब भी चर्चा में हैं. दरअसल, सोनिया गांधी से मुलाकात करने जाने से पहले गहलोत ने सादे पेपर पर नोट्स तैयार किए थे...सोनिया के आवास में घुसने से पहले इसी नोट्स का एक हिस्सा मीडिया में वायरल हो गया...जिसके बाद इसमें लिखी गई कुछ बातों को लेकर सियासी गुणा-भाग में दिलचस्पी रखने वाले लोग तमाम कयास लगाने लगे.
ये भी पढ़ें: Kabul Blast: अफगानिस्तान के स्कूल में धमाका, विस्फोट में 24 लोगों की मौत, 27 घायल
गहलोत ने 102 vs 18 की बात लिखी
मसलन इन नोट्स में सीएम गहलोत ने 102 vs 18 की बात लिखी है. जिसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से अपने हक में बहुमत होने का जिक्र किया है. वहीं इन नोट्स में एक जगह पर सीपी जोशी का नाम भी लिखा हुआ साफ-साफ दिख रहा है.
राजस्थान के सीएम को लेकर एक-दो दिन में फैसला
फिलहाल वायरल हो रहे नोट्स से साफ है कि अशोक गहलोत राजस्थान के CM पद पर अपनी दावेदारी बनाए रखेंगे और यदि उन्हें जाना भी पड़ता है तो फिर सीपी जोशी या उनके खेमे से कोई नेता ही CM बनेगा. हालांकि, पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को साफ कर दिया कि राजस्थान के सीएम को लेकर एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Surat News: एंबुलेंस में पकड़े गए 2-2 हजार के 25 करोड़ के 'फर्जी', जांच करने पर पुलिस के उड़े होश