राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) के हिंदू राष्ट्र वाले बयान को अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के लिए फायदेमंद कहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि देश में जाति, धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है, ऐसे ही मांगों की वजह से अमृतपाल सिंह की हिम्मत बढी है. सीएम ने कहा कि अमृतपाल कहता है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत हिंदू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं?. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि अमृतपाल की खालिस्तान की मांग करने की हिम्मत इसलिए हुई क्योंकि देश में इस तरह का माहौल बन गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या ही इसलिए हुई थी क्योंकि इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया था.
UP News: आजम खान के घर फेंकी कई पोटली का खुला राज, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
सीएम गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर राष्ट्र की मांग गलत है. उनके बयानों को देखकर ही दूसरे भी ऐसी ही मांग कर रहे हैं. बता दें, मोहन भागवत ने गुरुवार को हरिद्वार में कहा था कि इस देश की शाम भगवा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पंजाब में कोई नया आदमी आ गया है अमृतलाल, वह कह रहा है कि अगर मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं करूं, उसकी हिम्मत देखिये आप, उसकी ये हिम्मत क्यों हुई है? इसलिए हुई है क्योकि आप हिन्दू राष्ट्र की बात करते हो.