Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में कब क्या खेल हो जाए यह कोई नहीं जानता. शुक्रवार को मुंबई में उस वक्त हलचल मच गई जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे (Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray) ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की. यह बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में हुई.
यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब ऐसी अटकलें हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के मद्देनजर मनसे और राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना हाथ मिला सकती हैं. हालांकि शिवसेना (UBT) और मनसे दोनों ने ऐसे किसी भी कदम से इनकार किया है.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने नासिक जिले में कृषि लोन, मुंबई में बीडीडी चॉल के पुनर्विकास में स्थानीय निवासियों के मुद्दों और राज्य एजेंसी सिडको द्वारा मकान की कीमतों में कमी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों का जल्द से जल्द संतोषजनक समाधान निकाला जाएगा.