Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) से लौटे राहुल गांधी (Rahul gandhi) जब बुधवार को संसद पहुंचे तो सभी कोंग्रेसी नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान राहुल हाफ शर्ट में नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद, भारत जोड़ो के नारे भी लगे.
गौरतलब है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल टी शर्ट में ही नजर आए थे, जो काफी चर्चाओं में थी. बता दें कि बुधवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश किया. इस दौरान राहुल भी संसद पहुंचे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को ही राहुल कश्मीर से दिल्ली लौटे हैं. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश से गुजरी थी.