Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बीएसपी सांसद दानिश अली के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. राहुल ने उन्हें गले लगाया और उनके साथ लोकसभा में किए गये आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में जाना. दानिश अली से मुलाकात के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' उन्होने एक फोटो भी एक्स पर शेयर किया है.
बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, ''वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए. उन्होंने कहा कि मैं अकेला नहीं हूं और जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि "रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.
21 सितंबर को, भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा के अंदर दानिश अली पर सांप्रदायिक टिप्पणियां कीं।
शुक्रवार सुबह मामला तब तूल पकड़ गया जब टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने बिधूड़ी द्वारा अली पर अपमानजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो साझा किया।
जहां अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा है
Danish Ali: बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी से आहत दानिश अली, रोते हुए बोले- रात भर सो नहीं पाया