अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को रांची की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे. एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 11 जून को पेश होने का आदेश दिया था. बता दें कि साल 2018 के इस मामले में बीजेपी वर्कर नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ आरोप लगाया है, "तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी." नवीन झा ने इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की जिस संबंध राहुल गांधी को समन जारी किया गया था.