Israel-Hamas War: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा कि गाजा में बच्चों समेत हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या और उनके भोजन, पानी और बिजली को काटकर लाखों लोगों की सामूहिक सजा मानवता के खिलाफ अपराध है. हमास द्वारा निर्दोष इजराइलियों की हत्या करना और बंधक बनाना एक अपराध है और इसकी निंदा भी की जानी चाहिए. राहुल ने आगे कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हिंसा के चक्र को समाप्त किया जाना चाहिए.
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच लगातार 13 दिन से जंग जारी है. पहले हमास के हमले में इजराइल के लोगों की जान गई. इसके जवाब में इजराइल ने जमकर बमबारी और अटैक किए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल और हमास के बीच जंग में 3 हजार 785 लोगों की जान गई है और 12 हजार 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं इजरायल में 1 हजार 400 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी.
Israel-Hamas War : पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात ,व्यक्त की संवेदना