कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब राहुल गांधी ने कहा कि एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत पक्की है. और राजस्थान में हम काफी क्लोज हैं.
आगे राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में सरकार के खिलाफ कोई नहीं है, सब लोग खुश हैं. साथ ही राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाएं काफी अच्छा काम कर रहीं हैं.तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने बयान दिया और कहा कि यहां पर पारंपरिक मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां और किसानों को हम जोड़ रहे हैं.
आगे राहुल गांधी ने एक देश, एक चुनाव को लेकर भी बात की और बीजेपी पर निशाना भी साधा. राहुल ने कहा कि BJP मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती है वो बस ध्यान भटकाने वाली राजनीति करती है.
ये भी देखें: बृजभूषण पर पुलिस का बड़ा खुलासा, 'पहलवानों की लज्जा भंग करने की कोशिश करते थे'