कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचकर जंगली हाथी द्वारा मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि, "पिछले कुछ समय से मानव-पशु संघर्ष के कारण आने वाली इन त्रासदियों का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में इनकी संख्या अधिक हो गई है...इसलिए यहां उन लोगों से बात करने आया हूं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, हमने प्रशासन से कहा है कि उन्हें बिना देरी किए हुए मुआवजा देना चाहिए...हमने एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली स्थापित करने और उसका परीक्षण करने पर भी विचार करने का सुझाव दिया है."
बता दें कि, वायनाड में हाथी और मनुष्य के बीच जारी संघर्ष में पिछले 2 महीनों में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है और लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है...शनिवार को ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीच में छोड़कर राहुल गांधी वारणसी से रवाना हो गए थे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी.
Rahul Gandhi: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, हाथी के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से की बात...Video