पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर बायो (Twitter BIO) को बदलते हुए खुद को Dis’Qualified MP घोषित किया है. राहुल के ट्विटर बायो में लिखा है कि 'This is the official account of Rahul Gandhi | Member of the Indian National Congress | Dis’Qualified MP.
मालूम हो कि 'मोदी सरनेम' मामले (Modi Surname Case) में सूरत कोर्ट (Surat Court) से दो साल की सजा के बाद राहुल को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया गया है. राहुल पर हुई कार्रवाई के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं भाररत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं...मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.