Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को रविवार को नया पासपोर्ट (Rahul Gandhi passport) मिलने के बाद सोमवार को वो अमेरिका (Rahul Gandhi in america के लिए रवाना होंगे. जहां वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Rahul Gandhi in Stanford University) के छात्रों को सम्बोधित करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके बाद वो वाशिंटगन डीसी (washington DC) में सांसदों और थिंक टैंक्स के साथ बैठक में भी शामिल होंगे. राहुल गांधी यहां भारतीय मूल के अमेरिकियों को भी सम्बोधित करेंगे.
Wrestlers Protest : पहलवानों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज...बजरंग बोले- घर नहीं लौटेंगे
मालूम हो कि स्थानीय अदालत के एनओसी जारी किये जाने के दो दिनों के बाद उन्हें सामान्य पासपोर्ट दे दिया गया है जो कि तीन साल के लिए मान्य होगा. बता दें सांसद के रूप में अयोग्य घोषित करार दिए जाने के बाद राहुल ने राजनायिक पासपोर्ट लौटा दिया था. जिसके बाद कोर्ट से 10 वर्षों के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने तीन साल के लिए ही पासपोर्ट जारी किया.
जानकारी के लिए बता दें 'मोदी सरनेम' मानहानि केस में गुजरात की कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था और दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद में उन्हें सांसद के तौर पर अयोग्य करार दिया गया था इसी के साथ उनकी लोकसभा की सदस्यता भी चली गई थी.