Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होने बिलासपुर जिले में आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोगों के साथ बातचीत की.
इस दौरान वो अलग अलग स्टॉल पर गए और ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ के साथ-साथ ‘‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना‘‘ के लाभार्थियों से बातें की.
आपको बता दें कि योजना के तहत 1.3 लाख लाभार्थियों को 25-25 हजार की पहली किस्त की राशि का वितरण और मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 लाभार्थियों को 1-1 लाख रुपए की राशि वितरित कर रहे हैं.
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि केन्द्र सरकार यदि आवास योजना के पात्रों के चयन के लिए जल्दी सर्वे नहीं करती है तो राज्य सरकार सर्वे कराकर उन्हें आवास बनाने में मदद करेगी.
Rahul Gandhi: सुनिए राहुल गांधी के जवाब... सवाल थे मेसी या रोनाल्डो? वर्कआउट या नेटफ्लिक्स?