Rahul Gandhi : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के काफिले पर असम में हमला, कांग्रेस ने शेयर किया Video

Updated : Jan 20, 2024 20:43
|
Editorji News Desk

Rahul Gandhi : कांग्रेस ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के काफिले पर तीसरे दिन शनिवार को असम के उत्तरी लखीमपुर में हमला किये जाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर गुंड़ों द्वारा हमले करने का आरोप लगाया. उन्होने लिखा है कि "असम के लखीमपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर बीजेपी ने गुंड़ों ने हमला किया इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पोस्टर बैनर फाड़े गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. ये कायराना और शर्मनाक हरकत दिखाती है कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मिल रहे प्यार और जनसमर्थन से BJP सरकार घबरा गई है, डर गई है. लेकिन.. मोदी सरकार और उसके इशारों पर चलने वाले असम के CM ये अच्छी तरह समझ लें- यह भारत की यात्रा है, अन्याय के खिलाफ न्याय की यात्रा है. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को कोई शक्ति नहीं रोक सकती. यात्रा जारी रहेगी..न्याय का हक, मिलने तक"

इस मुद्दे पर उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला किया. उन्होने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सफल हो और यही कारण है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा इसमें मुश्किलें पैदा कर रहे हैं"

लखीमपुर जिले के गोविंदपुर में संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए रमेश ने आरोप लगाया कि शर्मा इस यात्रा को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का अनुसरण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि यात्रा सफल हो, इसका स्वागत हो. हिमंत विश्व शर्मा कौन हैं? वह एक कठपुतली हैं, जो कुछ भी हो रहा है वह ‘अहंकाराचार्य’ (अहंकारी व्यक्ति) द्वारा किया जा रहा है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री का एक-सूत्री एजेंडा यात्रा को साम्प्रदायिक रंग देना है...लेकिन, यात्रा जहां भी जा रही है, हर वर्ग के लोग राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं।’’

असम में तीन दिन तक यात्रा जारी रहने के बाद यह अरूणाचल प्रदेश में प्रवेश कर गई। यह रविवार को फिर से असम में प्रवेश करेगी और राज्य में 25 जनवरी तक होगी।

रमेश ने दावा किया कि पार्टी को राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी में यात्रा के लिए मार्ग की अनुमति प्राप्त करने में सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यात्रा 23 जनवरी को गुवाहाटी से गुजरने वाली है, हालांकि अनुमति संबंधी मुद्दे लंबित रहने के कारण अब तक यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से दो विशेष अनुरोध करना चाहता हूं। कृपया, शर्मा को बताएं कि उन्हें अपने नये 'मालिकों' के प्रति अपनी वफादारी साबित करते रहने की जरूरत नहीं है। आप जानते हैं कि वह भाजपा-आरएसएस के एक वफादार कार्यकर्ता हैं।’’

रमेश ने कहा, ‘‘दूसरा यह कि यात्रा को गुवाहाटी में उसी रास्ते से आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए, जिसका उपयोग हाल में नड्डा ने अपनी यात्रा के दौरान किया था।’’

नड्डा भाजपा की राज्य इकाई की बैठक में भाग लेने के लिए इस महीने की शुरूआत में गुवाहाटी में थे. राहुल गांधी के नेतृत्व में दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए रमेश ने कहा कि जब यह भाजपा शासित राज्यों से गुजरी थी तब इसे किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मामूली मुद्दे उभरे थे लेकिन बातचीत से सुलझा लिए गए।’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उनकी पार्टी यात्रा के माध्यम से देश के लोगों के बीच प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और सद्भाव को दुनिया के सामने पेश करना चाहती है।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने दावा किया कि 10 दिन पहले आवेदन देने के बावजूद भाजपा नीत राज्य सरकार ने गुवाहाटी में यात्रा की अनुमति नहीं दी है.

Ayodhya: रामलला के ससुराल मिथिला से आया स्वर्ण मुकुट, सोने का धनुष और चरण पादुका - देखिए Video

RAHUL GANDHI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?