बीते दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली के आजादपुर मंडी से एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बढ़ती महंगाई के बीच सब्जी के बढ़े दामों को लेकर सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने अपना दर्द बयां किया था. उस सब्जीवाले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करने कि इच्छा जताई थी, जिसे अब राहुल गांधी ने पूरा कर दिया है. सोमवार को सब्जी विक्रेता रामेश्वर से राहुल गांधी ने मुलाकात की है.इस दौरान उन्होंने रामेश्वर के साथ लंच भी किया. दरअसल रामेश्वर खुद को राहुल गांधी का प्रशंसक बताते हैं, जिसे राहुल गांधी ने मिलकर पूरा किया. राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कुछ फोटोज ट्वीट भी की हैं, राहुल गांधी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा "रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं.उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता'हैं"