Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू लिया है. इसका वीडियो उन्होने सोशल मीडिया एक्स के साथ साथ अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इसमें राहुल गांधी ने पुलवामा, किसान आंदोलन, अग्निवीर, जातीय जनगणना, अडानी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा!"
इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने खुद को लेकर जानकारी दी है कि उन्हें पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह राजनीति में लेकर आये और वो 1973 से राजनीति में हैं. चरण सिंह ने कहा कि "तुम इस पार्टी को संभालो ये किसानों की पार्टी है, 1974 में एमएलए हो गया. चरण सिंह किसी भी तरह पीएम बनना चाहते थे हालांकि वो ईमानदार थे"
उन्होने कहा कि आजादी के बाद राजनीति कर्तव्य था लेकिन अब पेशा बन गया है. जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने और धारा 370 हटाने के मुद्दे पर सत्यपाल मलिक ने कहा- "जबरदस्ती किसी को साथ नहीं किया जा सकता, उन्हें राज्य वापस दें यूनियन टेरिटरी नहीं बनाना चाहिए था" इस मुद्दे पर आगे सत्यपाल मलिक ने कहा कि "इन्हें लगा पुलिस विरोध कर देगी इसलिए ऐसा किया गया जबकि पुलिस भारत के साथ थी". "यहां चुनाव कराएं, लेकिन राज्य वापस करें. अब तो जगह जगह कुछ न कुछ होता है. इन्होने पुलवामा को राजनीतिक इस्तेमाल किया मैं ये नहीं कहता हूं कि इनलोगों ने किया .लेकिन इनकी गलती से शहीद हुए जवान, इनलोगों ने पुलवामा की जांच भी नहीं कराई". सत्यपाल मलिक के मुताबिक "पुलवामा के शहीद उस वक्त हुए थे उन्होने 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे लेकिन 4 महीने तक गृहमंत्रालय के पास मंजूरी के लिए रखी रही और इसके बाद रिजेक्ट कर दी गई. गाड़ी जो टकराई थी वो कई दिनों से उस इलाके में घूम रही थी. रास्ते में 8 से 10 रास्ते मिलते हैं लेकिन कोई भी सैनेटाइज नहीं था कहीं रास्ते बंद नहीं किये गये थे. मैनें कहा हमारी गलती से हुई थी लेकिन मुझे चुप करा दिया. वो इस्तेमाल करना चाहते थे" .
राहुल गांधी-"ऐसी जगह पर इतना विस्फोटक कहां से आया?"
सत्यपाल मलिक- बॉर्डर से आया था
राहुल गांधी -मैं शहीदों को लेने एयरपोर्ट गया लेकिन मुझे कमरे में बंद कर दिया गया और वहां निकलने नहीं दिया गया. वहां शो किया गया.
NCERT की किताबों में INDIA की जगह लिखा जाएगा भारत, CBSE ने दी मंजूरी