राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ आज कांग्रेस का देशव्यापी सत्याग्रह ( satyagraha) कर रही है. दिल्ली के राजघाट पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत बड़े नेता 'संकल्प सत्याग्रह' में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: Congress satyagraha: 'संसद में मेरे परिवार का अपमान करनेवाले क्यों नहीं जाते जेल', प्रियंका की हुंकार
कांग्रेस का ये 'संकल्प सत्याग्रह' सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सभी जिलों और प्रांतों में गांधी जी की प्रतिमा के आगे किया जा रहा है. चलेगा. कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश इकाइयों को भेजे पत्र में कहा है कि न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी अकेल नहीं हैं, कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता और करोड़ो लोग उनके साथ हैं.