अविश्वास प्रस्ताव के गिरने के बाद आज राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, राहुल गांधी ने कहा कि" मणिपुर दो हिस्सों में बट गया है, 9 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा" संसद में मैंने कहा था "पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है ये खोखले शब्द नहीं हैं...मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे। जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे...तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं. राज्य की हत्या हो गई है और उसका हौसला बढ़ा दिया गया है"