Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र केरल में वायनाड (Waynad) के दौरे पर रहेंगे. वह शुक्रवार देर रात दिल्ली स्थित अपने आवास से वायनाड के लिए रवाना हुए.
लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी होने के बाद राहुल गांधी की संसदी बहाल हुई है.
यह भी देखें: Rahul Gandhi: 'मणिपुर दो हिस्सों में बट गया है',राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वीटी सिद्दीकी ने बताया कि वायनाड पहुंचने पर राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी की गई है. राहुल केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं.
मणिपुर को लेकर पीएम पर निशाना
इससे पहले राहुल ने शुक्रवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मणिपुर हिंसा (Manipur violence) मामले को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की.
उन्होंने कहा, “मणिपुर जल रहा है लेकिन पीएम सदन में हंस रहे थे और जोक मार रहे थे. यह एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. मणिपुर हिंसा पर बात क्यों नहीं हो रही है?”
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर आप मणिपुर जा नहीं सकते ठीक है लेकिन मणिपुर के बारे में बोलिए तो. राहुल ने कहा कि कल का भाषण हिंदुस्तान के बारे में नहीं था बल्कि पीएम मोदी अपनी महत्वाकांक्षा बता रहे थे. राहुल ने ये भी कहा कि पीएम को समझ आना चाहिए कि संसद में चर्चा उनके बारे में नहीं थी, वो मणिपुर के बारे में थी.”
इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि मणिपुर में “भारत माता की हत्या” हुई है जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को मिली दो साल की सज़ा पर रोक लगा दी थी जिसके बाद उनकी सांसदी बहाली का रास्ता साफ़ हो गया था.