Rahul Gandhi in Madhya Pradesh: ये आलू सोना कब बनेगा...ये आलू सोना कब बनेगा ? राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आलू देकर जनता का सिर्फ एक ही सवाल था कि- ये आलू सोना कब बनेगा ? दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा जब एमपी के शाजापुर से गुजर रही थी, उस समय कुछल लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. राहुल गांधी ने लोगों को पहले फ्लाइंग किस दी और बाद में उनके पास चले गए...इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राहुल गांधी को आलू दिए और पूछा कि ये आलू सोना कब बनेगा?
मध्य प्रदेश BJP ने शेयर किया वीडियो
इस घटना का वीडियो मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी के कहना है कि वे लोग बीजेपी के कार्यकर्ता थे.
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2018 में एक बयान दिया था कि 'मैं ऐसी मशीन लगाऊंगा कि एक तरफ से आलू डालेंगे और दूसरी तरफ से सोना निकलेगा.'
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi On PM Modi: एमपी में बोले राहुल गांधी 'मोदी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं'