मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट ने जमानत दे दी है. दें कि ये मामला अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी की अमित शाह पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी के स्थानीय नेता ने उन पर मुकदमा दर्ज किया था. मंगलवार को राहुल गांधी सुल्तानपुर के कोर्ट पहुंचे और बाहर उनके समर्थक जुटे रहे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2018 के एक मालमे में 20 फरवरी को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने तलब किया है. राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजिनक टिप्पणी की थी. उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
Supreme Court: 'आप नारी शक्ति की बात करते हैं...'इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार