BJP vs Congress: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मामले पर जर्मनी (Germany ) की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेताओं के जर्मनी को दिए धन्यवाद नोट पर बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद. लेकिन यह बात याद रखिए कि भारतीय न्यायपालिका विदेशी हस्तक्षेप से प्रभावित नहीं हो सकती."
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस का धन्यवाद नोट उसकी राजनीतिक हताशा को दर्शाती है. भारत के मतदाताओं से रिजेक्टेड पार्टी अब विदेशी शक्तियों से सपोर्ट की उम्मीद करती है.
जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे देश का अपमान बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस और राहुल गांधी देश के भीतर भारत की लोकतांत्रिक, राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने में विश्वास नहीं करते हैं. इसलिए विदेशी शक्तियों को हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म (Rahul Gandhi disqualify) करने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जर्मनी ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में "मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत" लागू होने चाहिए. वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इसके लिए जर्मनी को धन्यवाद कहा.