Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई के बीच यात्रा निकालेंगे. इस यात्रा को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' नाम दिया गया है. इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' का पार्ट टू माना जा रहा है. बता दें कि पहले इसे सिर्फ 'भारत न्याय यात्रा' नाम दिया गया था.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभी नेताओं की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि राहुल गांधी की यात्रा का नाम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' होगा. जयराम रमेश ने आगे कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' ने देशभर में जो संदेश दिया, उसे इस यात्रा की मदद से आगे बढ़ाया जाएगा.
कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर अपने विचार जनता के सामने रखेंगे.