Rahul Gandhi: तेलंगाना के दौरे पर गए राहुल गांधी ने आर्मूर में सीएम केसीआर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होने कहा कि "केसीआर देश के सबसे बड़े भ्रष्ट सीएम हैं" तेलंगाना की जनता से अपने परिवार के रिश्ते को बताते हुए उन्होने कहा कि "मेरा आपका रिश्ता राजनीतिक नहीं है. मुझे आपसे राजनीतिक रिश्ता नहीं चाहिए मेरा आपका रिश्ता प्रेम और परिवार का रिश्ता है ये सिर्फ मेरा नहीं मेरे पूरे परिवार का रिश्ता है. जब भी तेलंगाना के लोगों को जरूरत पड़ी तो मेरे परिवार के लोग आपके साथ खड़े, इंदिरा अम्मा ने आपकी जमीन की लड़ाई लड़ी और सोनिया गांधी ने आपके तेलंगाना की लड़ाई लड़ी जब भी आपको जरूरत पड़ी हम आपके साथ थे लेकिन कोई रिश्ता एकतरफा नहीं हो सकता आप भी हमारे साथ रहे. इंदिरा का आपने पूरा साथ दिया" .
इस दौरान उन्होने जनता से कई वादे किये. उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर राज्य में बनती है तो 1000 के बदले 500 के सिलेंडर मिलेंगे, साथ ही बस की यात्रा महिलाओं को मुफ्त कराएंगे. उन्होने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस 15 हजार किसानों को और 12 हजार मजदूरों को हर महीने देगी. किसानों की तरफ मुखातिब होते हुए उन्होने कहा कि "यहां आप हल्दी पैदा करते हो. मैं जानता हूं कि 5 साल पहले पीएम मोदी ने आपसे झूठा वादा किया था. देश के पीएम की बातों में वजन नहीं रहा. फिर सुना है 10 दिन पहले वहीं वादा फिर किया"
हमें छत्तीसढ़ के किसानों से वादा किया धान के लिए 5 हजार क्विंटल मिलेगा. आज यहां सबसे ज्यादा धान के लिए किसानों को पैसा मिलता है. पूरा का पूरा पैसा जो हम किसान को देते हैं वो उनके पास सीधा जाता है और गांव की आर्थिक मजबूती आती है जितना किसानों को पैसा मिलता है उतना देश को फायदा होता है इसलिए हल्दी के किसानों को 12 हजार प्रति क्विंटल देंगे.