कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर अडानी ग्रुप पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने विदेशी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि, "अडानी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया है." राहुल बोले कि, "पहले ये घोटला 20 हजार करोड़ का था लेकिन अब ये बढ़कर 32 हजार करोड़ का हो गया है."
राहुल ने महंगी बिजली के पीछे अडानी ग्रुप का हाथ बताया. राहुल के मुताबिक, "कोयले के कारोबार में अडानी ने गड़बड़ी की." राहुल ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, "अडानी में क्या बात है कि सरकार जांच नहीं करती."
कांग्रेस नेता ने पूछा कि, "अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब वो भारत पहुंचता है तो उसका दाम कैसे बढ़ जाता है?" राहुल ने कहा कि, "भारत पहुंचकर कोयले का दाम दोगुना हो जाता है जिसकी वजह से यहां बिजली के दाम भी बढ़ जाते हैं."
UP News: रातोंरात यूपी का मजदूर कैसे बन गया अरबपति, हैरान कर देगा ये किस्सा