मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह जल्द ही राज्यसभा में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब (Punjab) में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी (AAP) टर्बनेटर हरभजन सिंह को न सिर्फ राज्यसभा (Rajya Sabha) में भेजेगी बल्कि जालंधर में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौपेंगी.
दरअसल इस बात को हवा तब लगी जब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ट्वीट कर भगवंत मान को जीत की बधाई दी थी.
ये भी देखें । Kerala: कॉलेज कैंपस में महिला छात्र की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना
उन्होंने भगवंत मान की मां को गले लगाते हुए तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे, क्या तस्वीर है. यह माता जी के लिए गर्व का क्षण है.
बता दें कि पंजाब से चुने गए राज्यसभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने वाला है. इन सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंजाब में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च है और जांच पड़ताल 22 मार्च को की जाएगी. मतदान 31 मार्च को होगा.