पंजाब विधानसभा में एक बार फिर हलचल मच गई है. दरअसल विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं.वहीं इस बयान के आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा की आलोचना करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 'आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार तोड़ने की बात कर रहे हैं.मुझे पता है कि कांग्रेस ने आपके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की भ्रूण हत्या कर दी थी.
मैं पंजाब के तीन करोड़ लोगों का नुमाईंदा हूं, आपकी तरह कुर्सी का तिकड़मबाज नहीं.वहीं बाजवा के बयान पर आप की पंजाब इकाई ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रताप सिंह बाजवा आप अपने खजाना खाली मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को टच में रख नहीं पाए.
अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को "टच"में रख नहीं पाए. अपने सगे भाई फतेह सिंह बाजवा को आप "टच" में रख नहीं पाए विधानसभा चुनावों में जनता को "टच" में रख नहीं पाए तो 77 से घटकर 18 पर आ गए...
कौन कितना किसके टच में है ये जनता जानती है प्रताप सिंह बाजवा जी. बिकाऊ माल कांग्रेस रखती है हमारा एक एक कार्यकर्ता "टिकाऊ" है.
ये भी देखें: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- BJP की नाकामी से युद्ध का मैदान बना मणिपुर, बर्खास्त हों CM