कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (ढींढसा) के साथ गठबंधन में BJP बड़े भाई की भूमिका में होगी...ये बात सोमवार को तीनों दलों की बैठक में सामने आई, अमित शाह के घर हुई बैठक में ये फैसला हुआ कि सीट बंटवारे को अंतिम रुप देने के लिए एक संयुक्त समिति बनेगी. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, पंजाब की आधी सीटों पर अकेले बीजेपी ही चुनाव लड़ेगी. वहीं बैठक के बाद बीजेपी पंजाब प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने बताया कि गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का फिलहाल कोई चेहरा नहीं होगा. गठबंधन सामूहिक नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ती है.’’ इसीलिए अभी मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा प्रायोजित नहीं होगा. इसके अलावा इस बैठक में एक साझा चुनाव घोषणापत्र भी जारी किए जाने की भी बात हुई. शेखावत ने बताया कि, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ढींढसा के साथ बीजेपी के पिछले गठबंधन के आधार पर सीट बंटवारा समझौता आधारित नहीं होगा.