महाराष्ट्र में सोमवार को मराठा रिजर्वेशन आंदोलन हिंसक हो गया और NCP विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
बीड स्थित आवास में जिस वक्त ये आग लगाई गई, उस वक्त प्रकाश सोलंके घर के अंदर अपने परिवार के साथ मौजूद थे.
प्रकाश सोलंके ने कहा कि, "सौभाग्य से मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुआ, हम सभी सुरक्षित हैं लेकिन आग की वजह से संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.
इस घटना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विरोध जताया और कहा कि, "मनोज जारांगे पाटिल (मराठा आरक्षण कार्यकर्ता) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है, यह गलत दिशा में जा रहा है."
UP News: नोएडा में डिलीवरी बॉय ने नाबालिग लड़की से किया रेप, पुलिस के साथ एनकाउंटर में हुआ घायल