पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के दिए बयान से उठे विवाद के बीच झारंखड और पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को जमकर हिंसा हुई. दोनों राज्यों ने आई तस्वीर हालात की गंभीरता को बता रही हैं. दोनों ही जगहों पर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. झारखंड की राजधानी रांची में तो हालात बिगड़ने पर कर्फ्यू भी लगाना पड़ा.
ये तस्वीरें झारखंड के रांची की है. यहां भीड़ ने सड़क पर मौजूद कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर पत्थर भी चले...जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोल छोड़े....खुद झारखंड के CM हेमंत सोरेन मीडिया के सामने आए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
कुछ ऐसे ही हालात पश्चिम बंगाल में बने.राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में उग्र भीड़ ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी और बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की. इससे पहले दोपहर में जुमे की नमाज के बाद कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में मुसलमानों ने तिरंगे के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि पूरा मामला नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का है. इस दौरान नूपुर और जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली, यूपी, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और झारखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.