कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान(Anti-Encroachment) को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-लद्दाख में अपने संवैधानिक हकों की बहाली की मांग कर रहे लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है.कश्मीर में आम जनों की सुनवाई किए बिना उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.देश लोगों से बनता है. शांति व भरोसे के लिए आम लोगों की बात सुनना जरूरी है,न कि उनके अधिकारों को बुलडोजर तले कुचलना.
ये भी पढ़ें-MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के किए दर्शन, कहा- मैंने 101 फुट ऊंचा मंदिर बनवाया
इसी के साथ कांग्रेस महासचिव जम्मू-कश्मीर में बेदखली अभियान पर मीडिया में आई खबरों के स्क्रीन शॉट भी ट्वीट के साथ संलग्न किए.