कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को करारी हार देते हुए बीजेपी के दक्षिण के एक मात्र किले को भी छीन लिया. कर्नाटक में हुए शानदार जीत से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गदगद दिखाई दी. जीत पर बोलते हुए प्रियंका गांधी वे कहा कि सबसे पहले में कर्नाटक की जनता को बधाई देती हूं हमारा पूरा प्रचार यही रहा था कि जनता के मुद्दे पर बात होनी चाहिए .हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव नतीजो ने देश में ये साबित कर दिया है कि अब ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेत्रत्व में ये चुनाव लड़ा गया.