कर्नाटक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण की हत्या (Praveen Nettaru Murder Case) के बाद से बवाल जारी है. इस मामले पर बोलते हुए सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai ) ने गुरुवार को कहा था कि वह सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर 'योगी मॉडल' (Yogi Model In Karnataka) को अपना सकते हैं. अब कार्यकर्ता की हत्या को लेकर नाराजगी के बीच कर्नाटक के मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथ नारायण (C. N. Ashwath Narayan) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एनकाउंटर (encounter) का सहारा लेगी.
'हम यूपी से 5 कदम आगे जाएंगे'
कर्नाटक के मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथ नारायण ने कहा कि ऐसी घटनाएं करने वालों को मुठभेड़ में मार गिराने का वक्त आ गया है. योगी मॉडल अपनाने की बात पर मंत्री ने कहा कि हम इससे पांच कदम और आगे जाएंगे. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराने के लिए तैयार है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की कोई हत्या न हो.
योगी मॉडल पर सीएम बसवराज का बयान
इसस पहले सीएम बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा था कि वो सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर योगी मॉडल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि अपने बयान में बदलाव करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि ये योगी मॉडल या कर्नाटक मॉडल हो सकता है.