Prajwal Revanna Sex Scandal Trending on Google: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. लेकिन चुनावी माहौल के बीच में लोग बड़ी संख्या में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल से जुड़े वीडियो ऑनलाइन सर्च रहे हैं. आलम ये है कि Google पर सर्चिंग के मामले में रेवन्ना के सेक्स वीडियो ने लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों को पछाड़ दिया है.
गूगल ट्रेंड्स और X के डेटा के मुताबिक, लोग लोकसभा चुनाव के बजाए रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल से जुड़े वीडियो को ज्यादा सर्च कर रहे हैं. इन वीडियोज में रेवन्ना को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है.
ये Keywords सर्च कर रहे लोग
गूगल ट्रेंड्स के डेटा के मुताबिक, लोग अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर प्रज्वल रेवन्ना के वीडियोज सर्च कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में गूगल पर 'प्रज्वल रेवन्ना वीडियोज', 'प्रज्वल रेवन्ना वीडियो', 'रेवन्ना वीडियो' और 'रेवन्ना सेक्स' सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड में से एक हैं.
26 अप्रैल से दो मई के बीच 'प्रज्वल रेवन्ना पोर्न', 'प्रज्वल रेवन्ना XXX वीडियो', 'प्रज्वल रेवन्ना वायरल वीडियोज', 'प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल वीडियोज', 'प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो डाउनलोड', 'प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो' और 'प्रज्वल रेवन्ना वायरल सेक्स वीडियो' जैसे कीवर्ड भारी संख्या में जेनरेट हुए हैं.
कहां-कहां ज्यादा देखे जा रहे ये वीडियो?
डेटा से पता चलता है कि प्रज्वल रेवन्ना के इन कथित सेक्स वीडियो को सबसे ज्यादा कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, मिजोरम, नगालैंड, आंध्र प्रदेश और बिहार में सर्च किए गए.
24 अप्रैल से वायरल हो रहे हैं वीडियो
प्रज्वल पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रेवन्ना का बेटा है. प्रज्वल 7 दिन पहले यानी 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट सिटी भाग गया था. उस पर अगले दिन 28 अप्रैल को हासन जिले के होलेनरासीपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रज्वल से जुड़े कथित यौन शोषण के वीडियो सोशल मीडिया में 24 अप्रैल से वायरल हो रहे हैं.
2500 से ज्यादा वीडियो आए सामने
JDS विधायक एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल के खिलाफ उनकी घरेलू सहायिका ने शिकायत की थी. पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया कि प्रज्वल उनकी बेटी को भी वीडियो कॉल करता था और अश्लील हरकतें करता था, जिसके बाद उसका नंबर ब्लॉक करने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरोप है कि महिलाओं से यौन शोषण के 2500 से ज्यादा वीडियो वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'घर जाकर टीवी देखना, माल पकड़ रहा है मोदी...'झारखंड में ED रेड पर PM मोदी ने कही ये बात