दुनियाभर में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के भारतीय मूल के होने की चर्चा है. इस बीच सुनक को लेकर भारत के सियासी गलियारे में एक अलग ही बहस छिड़ गई है. PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती तो NRC का मुद्दा भी ले आईं. उन्होंने लिखा कि ये याद रखना हमारे लिए अच्छा होगा कि यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने पीएम के रूप में स्वीकार कर लिया है, फिर भी हम NRC और CAA जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हैं."
ये भी देखे : दामाद को मिली ब्रिटेन की कमान, तो खुश हुए ससुर नारायण मूर्ति, कहा- PM चुने जाने पर गर्व
फिर बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने मुफ्ती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूछा कि महबूबा मुफ्ती जी! क्या आप जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी? कृपया उत्तर दें."रविशंकर प्रसाद ने आगे लिखा कि, "भारतीय मूल के एक काबिल नेता ऋषि सुनक की असाधारण सफलता के लिए हम सभी को उनकी तारीफ करने की जरूरत है. यह दुखद है कि कुछ भारतीय राजनेता दुर्भाग्य से इस अवसर पर राजनीतिक ब्राउनी पॉइंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं."वहीं, बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी ट्वीट किया कि 'भारत को विविधता और समावेशिता के बारे में किसी और देश से सीखने की जरूरत नहीं है. लेकिन महबूबा को अपनी बात पर कायम रहना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के CM के लिए एक हिंदू का समर्थन करना चाहिए."
ये भी पढ़े :28 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, PM मोदी ने दी बधाई
दरअसल, ये पूरा सियासी बवाल कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के ट्वीट के बाद शुरू हुआ. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, "ब्रिटेन के लोगों ने दुनिया में बहुत ही दुर्लभ काम किया है." हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मना रहे हैं. लेकिन क्या यह यहां हो सकता है. इसके बाद ही एक तरफ सियासी बहस छिड़ गई तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने थरूर को खूब ट्रोल किया.