Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना का विडियो जैसे ही सोशल मीडिया (viral video) पर आया हड़कंप मच गया. जाहिर है इस घटना के बाद राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार पर दबाव है.
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister for Women and Child Development Smriti Irani) ने घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर से आया दो महिलाओं पर यौन हिंसा का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है.
सीएम एन बीरेन सिंह जी (CM N Biren Singh) से बात की है, जिन्होंने मुझे बताया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर बवाल, महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाने का वीडियो वायरल
वहीं शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Rajya Sabha MP of Shiv Sena (Uddhav Thackeray faction) Priyanka Chaturvedi) ने कहा है कि मैं संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाऊंगी.
उन्होंने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री जी (Prime Minister Narendra Modi) चुप्पी तोड़ें. मणिपुर को आग लगने दे रहे हैं. जब चुनाव हुए थे तो प्रधानमंत्री कितनी बार मणिपुर गए थे, तो अब क्यों नहीं जाते. कितनी बेशर्मी से महिलाओं को घुमाया जा रहा है. रेप किया जा रहा है.