पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कोविड संकट (Corona Crises) पर मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) की. इस मीटिंग में उन्होंने मौजूदा ग्लोबल संकट (Global Crises) का हवाला देते हुए उन राज्यों से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट (VAT) घटाने का आग्रह किया, जिन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले नवंबर में ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क(Excise Duty) कम किया और राज्यों से भी कर कम करने का अनुरोध किया. कुछ राज्यों ने टैक्स कम कर दिया लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका कोई लाभ नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-देश-दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होने कहा, "यह एक तरह से इन राज्यों के लोगों के साथ अन्याय तो है ही, साथ ही पड़ोसी राज्यों को भी नुकसान पहुंचाता है. मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु से अनुरोध करता हूं कि अब वैट कम करें और लोगों को लाभ दें."
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोरोना (Corona) की चुनौती पुरी तरह खत्म नहीं हुई है. पिछले दो हफ्तों से जैसे केस पढ़ रहे हैं हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) सबसे बड़ा रक्षा कवच है. भले ही कुछ स्कूलों से कोरोना के केस सामने आने की खबर आ रही है, लेकिन संतोष की बात है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन इस बैठक को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad Open Sewer: सीवर में मौत से चंद सेकेंड पहले बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर आया युवक
मीटिंग के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मीटिंग में स्वास्थ्य पर कम पेट्रोल-डीजल के दामों पर ज्यादा चर्चा हुई. उन्होंने कहा क ये राजनीतिक बैठक बनकर रह गई.