India-Oman: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ 'सार्थक' वार्ता की. इस दौरान सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था के अहम क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.
बता दें कि ओमान के सुल्तान शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जो खाड़ी देश के शीर्ष नेता के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शुरुआती वक्तव्य में कहा कि ''ओमान के सुल्तान के 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा करने के कारण भारत-ओमान संबंधों में आज एक ऐतिहासिक दिन है.''
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.
Indian Navy ने अरब सागर में जहाज के हाईजैकिंग की घटना पर तत्काल उठाया कदम