पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू( Venkaiah Naidu) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Pm Narendra Modi) को एक सलाह दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सभी पक्षों के नेताओं (All party Leaders) से मुलाकात करनी चाहिए. उन्हें उनसे बात करके अपनी तरीकों के बारे में विपक्ष (Opposition) की "गलतफहमी" को दूर करना चाहिए.
नायडू ने विपक्ष को भी नसीहत देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को भी दिमाग खुला रखना चाहिए और जनादेश का सम्मान करना चाहिए. आप सभी को यह भी समझना चाहिए कि आप दुश्मन नहीं प्रतिद्वंद्वी हैं. सभी दलों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Shiv Sena Dussehra Rally: शिवाजी पार्क में उद्धव गुट को दशहरा रैली की इजाजत, शिंदे गुट को लगा झटका
पूर्व उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के भाषणों पर एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर ये बातें कहीं. पीएम की तारीफ करते हुए नायडू ने कहा कि भारत अब एक ताकत बन गया है, इसकी आवाज अब दुनिया भर में सुनाई दे रही है. इतने कम समय में यह कर दिखाना कोई सामान्य बात नहीं है. यह उनके कार्यों के कारण है, जो मार्गदर्शन वह लोगों को दे रहे हैं और भारत की प्रगति के कारण है.
इस समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Congress President Election: गहलोत ने किया साफ- 'लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव', कौन बनेगा राजस्थान का CM?