PM Narendra Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे (PM Narendra Modi International Visit) अक्सर ही खबरों में रहते हैं. इसी को लेकर केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि PM मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से अब तक कुल 21 विदेश यात्राएं की हैं. इन यात्राओं पर कुल खर्च 22.76 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है. इसका मतलब है कि PM के हर दौरे पर औसतन 1 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वहीं, PM की तुलना में राष्ट्रपति (President of India) ने 2019 से अब तक सिर्फ 8 बार ही विदेश यात्राएं की हैं.
यह जानकारी एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (Union Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) ने दी. राष्ट्रपति के बारे में बताया गया कि उन्होंने 2019 से 8 विदेशी यात्राएं की हैं जिनपर 6.24 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च हुई है. केंद्र सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए 6,24,31,424 रुपये खर्च किए हैं और प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22,76,76,934 रुपये... विदेश मंत्री के दौरे पर 20,87,01,475 रुपये की राशि खर्च की गई है.
2019 से राष्ट्रपति ने आठ विदेश यात्राएं कीं, वहीं PM ने 21 और विदेश मंत्री एस जयशंकर (Union Minister of External Affairs S. Jaishankar) ने 86 विदेश यात्राएं कीं. 2019 के बाद से मोदी 3 बार जापान, 2 बार अमेरिका और एक बार UAE की यात्रा पर गए हैं. राष्ट्रपति की 8 यात्राओं में से 7 यात्रा रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने की थी जबकि मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने पिछले सितंबर में ब्रिटेन का दौरा किया था.
ये भी देखें- PM Modi Mother Heeraben: शतायु हीरा बा का अनूठा था संघर्ष...जानिए PM मोदी के मां की कहानी