Swachhta Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ '75 डे हार्ड चैलेंज' पूरा करने वाले हरियाणा के अंकित बैयनपुरिया (Ankit Baiyanpuriya) नजर आ रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि- 'आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया. केवल स्वच्छता से परे, हमने मिश्रण में फिटनेस और कल्याण को भी शामिल किया. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है.'
इससे पहले पीएम ने शनिवार को एक्स हैंडल पर लोगों से अपील करते हुए कहा था- 'स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है. आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं.
यहां भी क्लिक करें: Swachhta Abhiyan: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले देशभर में स्वच्छता अभियान, नेताओं ने दिया संदेश
कौन हैं अंकित बैयनपुरिया ?
बता दें कि अंकित बैयनपुरिया ने अपने करियर की शुरुआत वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर फनी वीडियो बनाकर की. हालांकि कोरोना लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने अपने कंटेंट में बदलाव किया और फिटनेस सेंट्रिक वीडियो पोस्ट करना शुरू किया. वह कुश्ती, रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने जैसे वर्कआउट को बढ़ावा देते हैं.
पीएम मोदी ने अंकित बैयनपुरिया की इस दौरान जमकर प्रशंसा की और कहा कि बैयनपुरिया ने सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग किया है और वो लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.