पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी अब इस दुनिया में नहीं हैं. हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Passed Away) का शुक्रवार तड़के 100 साल की उम्र में निधन हो गया. हीराबेन के निधन पर तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने दुख जताया है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा- 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
ये भी देखे:बेहद अनुशासित जिंदगी जीतीं थी हीराबेन, मां की दिनचर्या से मोदी भी लेते थे प्रेरणा
वहीं डेमोक्रैटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (gulam nabi aazad)और आंध्रप्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने भी दुख जताया है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने अपने ट्वीट में लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. इस शोक की घड़ी में ईश्वर, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दें.
ये भी पढ़े: PM मोदी की मां के निधन से शोक की लहर, तमाम नेताओं ने जताया दुख