राजस्थान के चितौड़गढ़ में PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, "अपराध में राजस्थान टॉप पर है और दंगे-पत्थरबाजी से राज्य के लोग परेशान हैं". गहलोत सरकार पर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि, "कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी और महिलाओं, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार किया गया है". पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि, "क्या कांग्रेस को इसी दिन के लिए वोट दिया था".
लोगों को आश्वासन देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "राजस्थान में बीजेपी आएगी और गुंडागर्दी का अंत होगा क्योंकि कांग्रेस नेता आज खुद को सरकार समझते हैं". पीएम ने आरोप लगाया कि, "राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं चला पाई और अब कांग्रेस सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है". पीएम ने कहा कि, "भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई होगी और जनहित की किसी योजना को राज्य में नहीं रोका जाएगा". पीएम बोले कि, "सीएम अशोक गहलोत ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है".
ये भी देखें: PM मोदी ने राजघाट पहुंचकर दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि