पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जहां सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान पीएम मोदी बोले कि, "20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था जो आज विशाल वट-वृक्ष बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन बना है और ये गुजरात के 7 करोड़ नागरिकों और उनकी शक्ति के साथ जुड़ा है".
विपक्षी दलों पर भी इस दौरान पीएम मोदी निशाना साधने से नहीं चूके और कहा कि, "एजेंडा चलाने वाले उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आंकलन करते थे". पीएम मोदी बोले कि, "कहा गया था कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे, कुछ लोगों ने गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची, बोला गया कि गुजरात कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा...उस दौरान मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थिति जैसी हों गुजरात को बाहर निकालकर ही रहूंगा".