PM Modi address BJP Kshetriya Panchayati Raj Parishad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे बीजेपी के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोले हुए कहा कि विपक्ष ने मणिपुर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.
वोटिंग से डर गया था विपक्ष!
प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए. सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे.' अगर वोटिंग होती तो घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती.
उन्होंने ममता सरकार पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 'खूनी खेल खेला'. उन्होंने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया.