BJP headquarters in Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार शाम बीजेपी मुख्यालय के सामने बनाए गए रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया. इस कॉम्प्लेक्स में भाजपा (BJP) के संगठन महासचिव और मंत्री स्तर के नेताओं के ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही, ऑडिटोरियम में पार्टी की बड़ी मीटिंग्स आयोजित की जा सकेंगी. ऑडिटोरियम 1 हजार लोगों की क्षमता वाला होगा. इसको पार्टी के सीनियर नेताओं के कैंपेन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने दिल्ली बीजेपी ऑफिस का भूमि पूजन भी किया. पार्टी का प्रदेश मुख्यालय भी दीनदयाल मार्ग पर ही बनाया जाएगा. इस कार्यालय की दूरी बीजेपी हेडक्वार्टर से कुछ ही दूरी पर होगी. वर्तमान में दिल्ली प्रदेश कार्यालय पंत मार्ग पर स्थित है.
पीएम मोदी ने आवासीय परिसर के निर्माण में श्रमदान करने वाले मजदूरों, कारीगरों से भी मुलाकात की.
ये भी देखें- North East Election रिजल्ट पर बोले मोदी, 'कुछ कट्टर कहते हैं मर जा मोदी, जनता कह रही मत जा मोदी'