PM Modi Speech: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने तैयारी शुरू कर दी है. जयपुर में चल रही बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda) समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता जुटे.
शुक्रवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने भी वर्चुअल तरीके से बैठक में हिस्सा लिया और कोर इश्यू (Core issue) पर बात की. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए कहा कि वंशवाद-परिवारवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया.
पीएम मोदी ने कहा कि, हम देख रहे हैं कि आज कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम पूरी शक्ति से देश को मुख्य मुद्दों से भटकाने में लगा हुआ है. हमें कभी ऐसी पार्टियों के जाल में नहीं फंसना है. हमें कभी कोई शॉर्ट-कट नहीं लेना है. हमें देशहित से जुड़े जो भी बुनियादी यानी कोर इशू हैं उन्हीं पर आगे बढ़ना है.
पीएम ने कहा कि बीजेपी ने लोगों की सोच बदली है. अब हमारे लिए अगले 25 वर्षों के लक्ष्यों को तय करना और उनके लिए निरंतर काम करने का समय है. बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हमें चैन से बैठने का हक नहीं है.
पीएम बोले कि देश के युवाओं को देख मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है. हमारा मूल लक्ष्य भारत को उस ऊंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था.