प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी ने बनासकांठा (Banaskantha) जिले में बनास डेयरी (Banas Dairy) के नए प्लांट और आलू प्रोसेसिंग यूनिट (Potato Processing Unit) का उद्घाटन किया. बनास डेयरी के नए प्लांट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में भी एक अच्छा कदम है.
300 करोड़ की लागत से तैयार हुआ प्लांट
नया डेयरी परिसर (Dairy Complex) और आलू प्रोसेसिंग प्लांट 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है. इस परिसर में रोज करीब 30 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग (milk processing) होगी, करीब 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन खोया और 6 टन चॉकलेट का प्रोडक्शन होगा. वहीं आलू प्रोसेसिंग यूनिट में फ्रेंच फ्राई (French fries), आलू चिप्स, आलू टिक्की, पैटिज सहित कई प्रॉडक्ट का उत्पादन होगा. देश के साथ-साथ इन प्रोडक्ट को विदेशों में भी एक्सपोर्ट (export) किया जाएगा. बता दें कि बनास डेयरी का ये नया प्लांट स्थानीय किसानों को मजबूत बनाने में मददगार होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रोसेसिंग प्लांट का मुआयना भी किया, और वहां के कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए नजर आए.
ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास
पीएम मोदी ने जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (Global Center for Traditional Medicine) का शिलान्यास किया. इस मौके पर मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (Pravind Kumar Jagannath) और WHO के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) भी मौजूद रहे.