PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के करीब डेढ़ साल पहले पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में सेंध के मामले में अब कार्रवाई हुई है और तत्कालीन फिरोजपुर के एसपी गुरविंदर सिंह सांगा को सस्पेंड कर दिया गया है. आपको बता दें कि गुरविंदर सिंह सांगा फिलहाल बठिंडा में तैनात हैं.
5 जनवरी 2022 को पंजाब में सड़क मार्ग से बठिंडा से फिरोजपुर जा रहे प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा था क्योंकि फ्लाईओवर के आगे अचानक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंच गए थे.
इसे सुरक्षा में गंभीर चूक की तरह देखा गया क्योंकि राज्य के डीजीपी की सहमति के बाद ही प्रधानमंत्री का रास्ता निर्धारित किया गया था. ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. कोर्ट ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई थी जिसमें एसपी को जिम्मेदार ठहराया था
PM Modi: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में फाइटर जेट तेजस से उड़ान भरी- देखिए video