प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने 'महिला आरक्षण बिल' का खट्टे मन से समर्थन किया.
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने 60 साल तक बिल पास नहीं होने दिया लेकिन अब विपक्ष नारी शक्ति से डर गया है...घमंडिया गठबंधन बौखलाया हुआ है क्योंकि मोदी जो गारंटी देता है, उसे पूरी करता है.
पीएम बोले कि, मोदी की गारंटी घर-घर पहुंचती है और भारत की उपलब्धि कांग्रेस को पसंद नहीं हैं. पीएम ने कहा कि, विपक्ष की नीयत में खोट है और घमंडिया महागठबंधन के लोग माताओं-बहनों को धोखा देंगे...9 साल में भारत की महिला सश्क्त हुईं है लेकिन ये लोग ये लोग नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे.
J&K: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार, दो आतंकी मॉड्यूल्स का भंडाफोड़